scriptपनामा पेपर्स: अमिताभ, ऐश्वर्या समेत 500 भारतीयों का भी उछला था नाम | panama paper leak is linked to amitabh, aishwarya and other india celebrities | Patrika News

पनामा पेपर्स: अमिताभ, ऐश्वर्या समेत 500 भारतीयों का भी उछला था नाम

Published: Jul 28, 2017 03:33:00 pm

Submitted by:

ghanendra singh

पनामा पेपर लीक मामले ने दुनिया की कई हस्तियों का नाम सामने आ रहा है। भारत के 500 लोगों के नाम भी इस मामले में सामने आए हैं। जिसमें 300 लोगों के नाम की पुष्टि हो गई है।

amithabh

amithabh

पेरिस। पनामा पेपर लीक मामले ने दुनिया की कई हस्तियों का नाम सामने आ रहा है। भारत के 500 लोगों के नाम भी इस मामले में सामने आए हैं। जिसमें 300 लोगों के नाम की पुष्टि हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में 450 लोगों को इस मामले में कानूनी नोटिस भेजा गया है। नवाज शरीफ के इस्तीफा देने के बाद ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या भारत में भी इस मामले की जांच में तेजी आएगी। आइए आपको बतातें है कि कौन-कौन सी बड़ी भारतीय हस्तियों के नाम इस पेपर लीक मामले में हैं।

यह भी पढ़ें
 

ये बड़ी हस्तियां हैं शामिल

अमिताभ बच्चन

/div>
ऐश्वर्या राय बच्चन/div>
– डीएलएफ के मालिक केपी सिंह
– इंडियाबुल्स के समीर गहलोत
– गौतम अडानी के बड़े भाई विनोद अडानी
– पश्चिम बंगाल से नेता शिशिर बजोरिया
– दिल्ली लोकसत्ता पार्टी के पूर्व नेता अनुराग केजरीवाल
-दिवंगत इकबाल मिर्ची
– गड़वारे परिवार – अशोक गड़वारे, आदित्य गड़वारे और सुश्मा गड़वारे
– अपोलो ग्रुप के चेयरमैन ओंकार कंवर
– वकील और भारत के सॉलिसिटर जनरल रह चुके हरीष साल्वे
– पूर्व आटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी के पुत्र व बॉम्बे हॉस्पिटल में डॉक्टर जहांगीर एस सोराबजी
– इंडो रामा सिंथेटिक्स के चेयरमैन मोहन लाल लोहिया
– बिलेनियर सायरस पूनावाला के भाई जावेरे पूनावाला
– पूर्व एमएलए अनिल वासुदेव सालगाउकर
– अमलगमेशंस ग्रुप के चेयरमैन की दिवंगत पत्नी इंदिरा सिवासेलम और उनकी बेटी मल्लिका श्रीनिवासन
– कॉटेज इंडस्ट्रीज एक्सपोजीशन (सीआईई) के फाउंडर व सीईओ अब्दुल राशिद मीर व उनकी पत्नी तबस्सुम

अमिताभ ने दिया सरकार को जवाब
पनामा मामले में जैसे ही बॉलीवुड के स्टार अमिताभ बच्चन का नाम आया वैसे ही सरकार की ओर से उन्हें नोटिस दे दिया। अमिताभ ने अपना जवाब काफी पहले ही सरकार को दे दिया था। अमिताभ ने इस मामले में कहा था कि मैं एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपना जवाब सरकार को दे दिया है और आगे भी जांच में सहयोग करूंगा। उन्होंने कहा कि उनका इसमें कोई हाथ नहीं है। उन पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। कई अन्य लोगों ने भी मामले में सरकार को सफाई दी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो