scriptचीन ने बनाया 16 मिसाइल से लैस और 60 घंटे उड़ने वाला सबसे शक्तिशाली ड्रोन | China built the most powerful drone | Patrika News

चीन ने बनाया 16 मिसाइल से लैस और 60 घंटे उड़ने वाला सबसे शक्तिशाली ड्रोन

Published: Jul 19, 2017 12:35:00 pm

Submitted by:

ghanendra singh

चीन में दुनिया के सबसे बड़े और शक्तिशाली ड्रोन बम सीएच-5 ने अपना पहला उड़ान परीक्षण पूरा कर लिया है। 

chinaa

chinaa

बीजिंग. चीन में दुनिया के सबसे बड़े और शक्तिशाली ड्रोन बम सीएच-5 ने अपना पहला उड़ान परीक्षण पूरा कर लिया है। रेनबो के नाम से जाने-जाने वाले इस ड्रोन को पिछले साल पेश किया था। इस ड्रोन में एक साथ 16 मिसाइल ले जा सकते हैं और यह एक बार में 60 घंटे तक यानी 10 हजार किमी तक उड़ सकता है। चीन की सरकारी मीडिया ने बताया कि पहले ट्रायल टेस्ट में सफल होने का मतलब है कि अब इसका बड़े स्तर पर निर्माण हो सकेगा। पूरे इलाके का सर्वे कर सकेगा रडार ड्रोन का हाई-डेफिनेशन रडार अलग-अलग ऊंचाई वाले इलाकों का सर्वे कर सकेगा।


china drone के लिए चित्र परिणाम
सीमा पर चीन की नई चाल
वहीं दूसरी ओर सिक्किम में सीमा विवाद के बीच चीन ने भारत को धमकाने के लिए नई चाल चली है। चीनी सेना ने युद्धाभ्यास के बहाने तिब्बत में हजारों टन सैन्य सामग्री को भेजा है। रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक चीन भारत को सीमा विवाद पर चेतावनी देने के लिए ऐसा कदम उठा रहा है, लेकिन इस बार भारत चीन के दबाव में आने वाला नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो