scriptUN पहुंची सुषमा, आतंकवाद पर पाक को करेंगी बेनकाब | Sushma Swaraj reaches to UN, will expose pakistan on terrorism | Patrika News
अमरीका

UN पहुंची सुषमा, आतंकवाद पर पाक को करेंगी बेनकाब

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र में भाग लेने के लिए भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है

Sep 25, 2016 / 10:29 am

सुनील शर्मा

sushma-swaraj

sushma-swaraj

न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र में भाग लेने के लिए भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है। सुषमा संयु्क्त राष्ट्र मंच पर पाकिस्तान को बेनकाब करेंगी। माना जा रहा है कि सुषमा अपने संबोधन में पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के कश्मीर मुद्दे पर बोलने तथा उरी हमले को लेकर तीखा जवाब देंगी। गौरतलब है कि शरीफ ने अपने संबोधन के दौरान सबसे ज्यादा ध्यान कश्मीर पर ही केंद्रित रखा था।

वह शनिवार को न्यूयॉर्क पहुंची हैं तथा सोमवार सुबह संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने एक ट्वीट में कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र में भारत के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज न्यू यॉर्क पहुंचीं।’

https://twitter.com/SushmaSwaraj



शरीफ के भाषण पर भारत ने जवाब के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान को ‘आतंकवाद की शरणस्थली’ तथा ऐसा ‘आतंकी देश’ करार दिया, जो आतंकवाद का इस्तेमाल सरकारी नीति के तौर पर करते हुए ‘युद्ध अपराधों’ को अंजाम देता है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि आतंकवाद भारत के साथ-साथ विश्वभर के देशों के लिए ‘प्राथमिक चिंता’ का विषय है।

विकास स्वरूप ने बताया कि सुषमा स्वराज 71वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए भारत का ‘विजन दस्तावेज’ पेश करने वाली हैं। उन्होंने कहा कि, ‘हम सभी उसका (संबोधन का) इंतजार कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘पूरा विश्व और पूरा देश यह सुनने का इंतजार कर रहा है कि विदेश मंत्री क्या कहने वाली हैं? लेकिन मुझे लगता है कि मोटे तौर पर जिन मुद्दों को अकबरुद्दीन ने रेखांकित किया है, वह निश्चित तौर पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के इस सबसे अहम मंच पर हमारे प्रतिनिधित्व का हिस्सा बनने वाले हैं।’

Home / world / America / UN पहुंची सुषमा, आतंकवाद पर पाक को करेंगी बेनकाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो