script..जब 9 साल के बच्चे के साथ ट्रंप ने की दोस्ती | 9 years old dolton gives friendship offer to trump | Patrika News
अमरीका

..जब 9 साल के बच्चे के साथ ट्रंप ने की दोस्ती

डायलान ने पत्र के जरिए ट्रंप से सवाल भी पूछे थे। डायलान ने राष्ट्रपति से पूछा था कि उनके पास कितनी प्रोपर्टी है। ट्रंप ने हंसते हुए कहा कि डायलान, मुझे पक्‍का तो नहीं पता लेकिन निश्‍चित तौर पर ढेर सारा धन है।

Jul 27, 2017 / 07:51 pm

Prashant Jha

Trump friendship

Trump friendship

वॉशिगटन: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमेशा कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं और इस बार भी वो लीक से हटकर कुछ अलग किया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने इस दफे 9 साल के बच्चे के साथ दोस्ती की है। दरअसल नौ साल के एक बच्चे ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पत्र लिखकर तारीफ की और दोस्ती करने का ऑफर दिया । डोनाल्‍ड ट्रंप ने भी पत्र का जवाब देते हुए बच्चे की दोस्ती कबूल की।

9 साल के बच्चे ने लिखा पत्र
व्‍हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स ने अपने डेली न्‍यूज कांफ्रेंस में कहा कि 9 साल का डायलान नाम का एक छोटा से लड़का ने पत्र लिखा है। सैंडर्स ने कहा कि पत्र को पढ़ा और डायलान द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी दिया। डायलान ने अपने पत्र में लिखा था कि माइ नेम इज डायलान आर्बिन, पर सभी मुझे पिकल बुलाते हैं। मैं 9 वर्ष का हूं और आप मेरे चहेते राष्‍ट्रपति हैं। मैं आपको इतना पसंद करता हूं कि मेरे बर्थडे के थीम आप थे। मेरे केक का आकार आपके हैट की तरह था।

आपके पास कितनी प्रोपर्टी है?
डायलान ने पत्र के जरिए ट्रंप से सवाल भी पूछे थे। डायलान ने राष्ट्रपति से पूछा था कि उनके पास कितनी प्रोपर्टी है। ट्रंप ने हंसते हुए कहा कि डायलान, मुझे पक्‍का तो नहीं पता लेकिन निश्‍चित तौर पर ढेर सारा धन है।

दोस्त बनने के बाद ज्यादा खुशी होगी
डायलान ने आगे लिखा है, आप बहुत अच्‍छे दिखते हैं। क्‍या हम दोस्‍त बन सकते हैं? मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि मैं सीधे तौर पर राष्‍ट्रपति से बात कर रहा हूं और, इससे भी ज्‍यादा खुशी आपका दोस्‍त बनने के बाद होगी। मेरी तस्‍वीर लगी है। आप मुझे हाय कह सकते हो। 

Home / world / America / ..जब 9 साल के बच्चे के साथ ट्रंप ने की दोस्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो