scriptLok Sabha Elections 2024: पहले चरण की 102 सीटों के लिए कल पड़ेंगे वोट, जानें कौन किस पर भारी | Lok Sabha Elections 2024: Voting will be held tomorrow for 102 seats in the first phase, know who is stronger than whom | Patrika News
राष्ट्रीय

Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण की 102 सीटों के लिए कल पड़ेंगे वोट, जानें कौन किस पर भारी

Lok Sabha Elections 2024: 18वीं लोकसभा के पहले चरण के 102 सीटों पर शुक्रवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है।

नई दिल्लीApr 18, 2024 / 09:07 pm

Prashant Tiwari

18वीं लोकसभा के पहले चरण के 102 सीटों पर शुक्रवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। असम, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ समेत देश के 21 राज्यों में मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला तय करेंगे। आइए जानते है किस राज्य के किस सीट पर कल होगा मतदान…
तमिलनाडु की सभी सीटों पर होगी वोटिंग

शुक्रवार को तमिलनाडु की सभी 39 सीटों कन्याकुमारी, चेन्नई ईस्‍ट, चेन्नई साउथ, चेन्नई सेंट्रल, तिरुवल्लुर. श्रीपेरंबदूर, अरणी, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नामक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोलाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली, पेरम्बलुर, कांचीपुरम, अरक्कोणम, वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, कुड्डालोर, चिदम्बरम, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर, थूथुक्कुडी, तेनकासी व तिरुनेलवेली में एक साथ मतदान होगा।
उत्तर प्रदेश के इन शहरों में होगी वोटिंग

वहीं, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों मुज्जफनगर, सहारनपुर, कैराना, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, पीलीभीत और रामपुर सीटों पर भी पहले चरण में वोटिंग होगी।

बिहार के 4 जिलों में होगी वोटिंग
बिहार की बात करें तो यहां औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में 19 अप्रैल को वोट डाले जाने हैं।

राजस्थान के इन शहरों में होगा मतदान

राजस्थान के जयपुर, जयपुर ग्रामीण, भरतपुर, करौली-धौलपुर, गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, अलवर, दौसा और नागौर में प्रथम चरण में ही मतदान हैं।
मध्य प्रदेश की इन सीटों पर होगी वोटिंग

वहीं मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा, शहडोल, सीधी, मंडला, बालाघाट और जबलपुर में भी प्रथम चरण में वोट डाले जाने हैं।

महाराष्ट्र में कल होगी वोटिंग
वहीं, महाराष्ट्र में नागपुर, गढ़चिरौली चिमूर, भंडारा-गोंदिया चंद्रपुर और रामटेक पर वोट डाले जाने हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ की बस्तर, जम्मू कश्मीर की उधमपुर, असम की 5, उत्तराखंड की 5, अरुणाचल प्रदेश की अरुणाचल पश्चिम और अरुणाचल पूर्व, मेघालय की शिलांग तुरा में वोट डाले जाएंगे। त्रिपुरा, लक्षद्वीप, मणिपुर, मिजोरम, पुडुचेरी, सिक्किम, नागालैंड, अंडमान और निकोबार पश्चिम, बंगाल की कूचबिहार और जलपाईगुड़ी में भी शुक्रवार को मतदान होना है।
पहले फेज में 8 केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत EVM में होगी लॉक

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र की नागपुर सीट से चुनाव मैदान में हैं।
केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री किरण रिजिजू चुनाव अरुणाचल पश्चिम सीट से चुनाव मैदान में हैं। 
केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग, आयुष मंत्री सर्बानंद सोनेवाल असम की डिब्रूगढ़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं।
मोदी सरकार में मत्स्य, पशु चिकित्सा और डेयरी मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान मुजफ्फरनगर सीट से चुनाव मैदान में हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह जम्मू-कश्मीर की ऊधमपुर-कठुआ-डोडा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। 
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव राजस्थान की अलवर सीट से चुनाव मैदान में हैं।
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल राजस्थान की बीकानेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल से है।
मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय और सूचना और प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कार्यरत एल मुरुगन को तमिलनाडु के नीलगिरी से चुनावी मैदान में उतारा गया है। 

Home / National News / Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण की 102 सीटों के लिए कल पड़ेंगे वोट, जानें कौन किस पर भारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो