scriptपत्रिका फैक्ट चेक: क्या सच में उत्तराखंड के जंगलों में लगी है भीषण आग, जानिए सच्चाई? | Social media viral message huge fire in Uttarakhand forests fake news | Patrika News
विविध भारत

पत्रिका फैक्ट चेक: क्या सच में उत्तराखंड के जंगलों में लगी है भीषण आग, जानिए सच्चाई?

दरअसल व्हाट्सएप, ट्विवटर और फेसबुक पर यह मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। दावा है कि उत्तराखंड के जंगलों में आग लगी है..आग ने धीरे-धीरे पूरे जंगल को अपनी चपेट में ले लिया है।

May 28, 2020 / 02:27 pm

Prashant Jha

Social media viral message

पत्रिका फैक्ट चेक: क्या सच में उत्तराखंड के जंगलों में लगी है भीषण आग, जानिए सच्चाई?

नई दिल्ली। देश इस वक्त कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना मरीजों की संख्या डेढ लाख के पार पहुंच गई है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर फेक न्यूज की बाढ़ आई हुई है। कोरोना से जुड़े और कोरोना के अलावा कई खबरें सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है। ताजा मामला जंगलों में आग लगने को लेकर है। सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो रहा है। मैसेज में दावा किया जा रहा है कि उत्तराखंड के जंगलों में आग बढ़ती जा रही है लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। इस मैसेज से लोग घबराए हुए हैं।

दावा- उत्तराखंड के जंगलों में आग का तांडव
तथ्य- आग की खबर पूरी तरह से गलत, विदेश की तस्वीरें वायरल

क्या है वायरल मैसेज ?
दरअसल व्हाट्सएप, ट्विवटर और फेसबुक पर यह मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। दावा है कि उत्तराखंड के जंगलों में आग लगी है..आग ने धीरे-धीरे पूरे जंगल को अपनी चपेट में ले लिया है। जंगल तेजी से जल रहा है। लेकिन सरकार इसे रोकने में नाकामयाब है।

ये भी पढ़ें: पत्रिका फैक्ट चेक: क्या सच में लॉकडाउन के दौरान सीएम नीतीश के काफिले पर हुआ पथराव, जानें सच्चाई?

क्या है वायरल मैसेज की सच्चाई?

पत्रिका फैक्ट चेक ने जब इसकी पड़ताल की तो पता चला कि यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक है। उत्तराखंड के जंगलों में ऐसी कोई आग नहीं लगी है। फैक्ट चेक टीम ने उत्तराखंड के वन विभाग की वेबसाइट को सर्च किया। साथ ही सरकार की आधिकारिक ट्विटर हैंडल को खंगाला । जिसमें कही पर भी आग लगने की खबर की जानकारी नहीं मिली। कुछ कीवर्ड्स सर्च करने पर आग लगने की पुरानी खबरें जरूर मिली। लेकिन हाल फिलहाल में आग की कोई खबर नहीं मिली। खुलासा हुआ कि सोशल मीडिया पर सक्रिय शरारती तत्वों ने ऐसे मैसेज वायरल को लोगों को गुमराह किया है।

PIB ने मैसेज को गलत करार दिया

वहीं प्रेस इनफॉरमेंस ब्यूरो ने भी इस खबर को गलत बताया। पीआईबी ने कहा कि दिखायी जा रही तस्वीरे पुरानी हैं तथा इनमें से कई दूसरे देशों से संबंधित हैं। कृपया ऐसी भ्रामक खबरों से सावधान रहें।

https://twitter.com/PIBFactCheck?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News/ Miscellenous India / पत्रिका फैक्ट चेक: क्या सच में उत्तराखंड के जंगलों में लगी है भीषण आग, जानिए सच्चाई?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो