scriptWeather Update :राजस्थान में बढ़ने लगा गर्मी का सितम, इन जिलों में अगले तीन दिन लू का येलो अलर्ट | Weather Update :Yellow alert of heat wave for three days in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Weather Update :राजस्थान में बढ़ने लगा गर्मी का सितम, इन जिलों में अगले तीन दिन लू का येलो अलर्ट

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में गर्मी असर दिखा रही है। दिन का पारा उबाल पर है। रविवार को प्रदेश के 12 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री पार पहुंच गया।

जयपुरMay 05, 2024 / 08:01 pm

Kamlesh Sharma

heat wave alert in Rajasthan
Rajasthan Weather Update : जयपुर। राजस्थान में गर्मी असर दिखा रही है। दिन का पारा उबाल पर है। रविवार को प्रदेश के 12 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री पार पहुंच गया। इतना ही नहीं 23 शहरों में 39 डिग्री से अधिक तापमान रेकॉर्ड किया गया। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान धौलपुर में 42.3 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा भरतपुर में 42.1, अलवर में 42.1, फलौदी में 42.2 और करौली में 42.1 डिग्री दिन का तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले चार दिन दिन के तापमान में और बढ़ोतरी होगी। आने वाले चार दिन हीट वेव का अलर्ट जारी किया है।

नौ मई तक हीटवेव


मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार आगामी 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ेगा। 7 मई को पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर, बीकानेर संभाग में दिन का तापमान 45 डिग्री तक पहुंचेगा इस दौरान हीट वेव की संभावना है। वहीं, 8 और 9 मई को जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, नागौर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, कोटा, बारां जिलों में कहीं-कहीं हीटवेव की संभावना है।

इन शहरों में 40 से अधिक

शहरतापमान (डिग्री)
भरतपुर42
वनस्थली42.1
अलवर41.6
जयपुर40.2
पिलानी41.6
कोटा40.8
चित्तौडगढ़40.2
बाड़मेर41.4
जैसलमेर40.8
जोधपुर41.1
फलौदी42.2
बीकानेर40.6
चूरू41.2
गंगानगर41.1
धौलपुर42.3
जालोर40.5
फतेहपुर41.3
करौली42.1

Hindi News/ Jaipur / Weather Update :राजस्थान में बढ़ने लगा गर्मी का सितम, इन जिलों में अगले तीन दिन लू का येलो अलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो