scriptElection 2024 : राजस्थान में अब नहीं बच पाएंगे दिग्गज कांग्रेसी नेता भी, आलाकमान ने लिया यह बड़ा निर्णय, जानें | Lok Sabha Elections 2024: Now strict action will be taken against juniors and seniors in Rajasthan Congress, know the reason | Patrika News
जयपुर

Election 2024 : राजस्थान में अब नहीं बच पाएंगे दिग्गज कांग्रेसी नेता भी, आलाकमान ने लिया यह बड़ा निर्णय, जानें

नाव को लेकर ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई थी। उसको लेकर ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक का फीडबैक लिया जा रहा है। इसमें यही जानकारी ली जा रही है कि जो काम सौंपा गया था, वह जिमेदारी के साथ पूरा किया या नहीं।

जयपुरMay 01, 2024 / 02:35 pm

जमील खान

RJ Lok Sabha Election 2024 : जयपुर. लोकसभा चुनाव प्रदेश में खत्म हो चुके हैं। लेकिन प्रदेश कांग्रेस अपने नेताओं के चुनावी प्रबंधन और प्रचार में जुटने को लेकर रिपोर्ट ले रही है। ब्लॉक स्तर से मंडल, जिला और प्रदेश पदाधिकारियों के चुनाव प्रचार में जुटने, उदासीन रहने और यदि कहीं कोई भितरघात में लिप्त रहा तो उसकी जानकारी ली जा रही है। पार्टी को इस तरह की कई शिकायतें भी मिल चुकी हैं। इस पर संबंधित से स्पष्टीकरण भी लिया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक चुनाव को लेकर ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई थी। उसको लेकर ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक का फीडबैक लिया जा रहा है। इसमें यही जानकारी ली जा रही है कि जो काम सौंपा गया था, वह जिमेदारी के साथ पूरा किया या नहीं। किसने लापरवाही बरती या फिर कोई पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा। बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा शिकायतें ब्लॉक स्तर से आ रही हैं।
इन पर संबंधित पदाधिकारियों से प्रदेश इकाई स्पष्टीकरण मांग रही है। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर सख्त कार्रवाई भी होगी। हाल ही पार्टी ने पूर्व मंत्री अमीन खां और पूर्व प्रदेश सचिव बालेन्दु सिंह शेखावत को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया है। वहीं डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Home / Jaipur / Election 2024 : राजस्थान में अब नहीं बच पाएंगे दिग्गज कांग्रेसी नेता भी, आलाकमान ने लिया यह बड़ा निर्णय, जानें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो