scriptHealth scan : हरे मटर की फसल का हेल्थ स्कैन, कृषि विवि में लगेगी जाएगी ओपीडी | Health scan: Health scan of green pea crop, OPD in Agricultural Univer | Patrika News
जबलपुर

Health scan : हरे मटर की फसल का हेल्थ स्कैन, कृषि विवि में लगेगी जाएगी ओपीडी

Health scan : हरे मटर की फसल का हेल्थ स्कैन, कृषि विवि में लगेगी जाएगी ओपीडी

जबलपुरNov 25, 2023 / 02:39 pm

Lalit kostha

green_matar.jpg

green pea

जबलपुर. जिले में हरे मटर के बढ़ते उत्पादन और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था की इस पर निर्भरता को सशक्त करने के लिए कृषि विशेषज्ञ विशेष ओपीडी लगाएंगे। जिले में सवा तीन लाख टन मटर का उत्पादन होता है। ऐसे में फसल को ठंड और पाले से बचाने की चुनौती सबसे अहम होती है। अब जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि में नवाचार के तहत मटर के लिए ओपीडी लगाई जाएगी ताकि मटर उत्पादक किसान को उचित परामर्श सही समय पर मिल सके।

Home / Jabalpur / Health scan : हरे मटर की फसल का हेल्थ स्कैन, कृषि विवि में लगेगी जाएगी ओपीडी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो