scriptCovishield वैक्सीन का निर्माण बंद, सीरम इंस्टीट्यूट ने दी सफाई | Manufacturing of Covishield vaccine stopped Serum Institute Says Demand Dropped, All Side Effects Disclosed | Patrika News
स्वास्थ्य

Covishield वैक्सीन का निर्माण बंद, सीरम इंस्टीट्यूट ने दी सफाई

Covishield side effects disclosed : ब्रिटिश-स्वीडिश दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) ने अपने कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 vaccine) को दुनियाभर में वापस मंगवा लिया है। इस वैक्सीन को भारत में कोविशील्ड (Covishield) के नाम से जाना जाता है। भारत में कोविशील्ड (Covishield) का निर्माण करने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) (एसआईआई) ने कहा है कि उसने दिसंबर 2021 से कोविशील्ड (Covishield) की अतिरिक्त खुराक का निर्माण और आपूर्ति बंद कर दी थी।

जयपुरMay 09, 2024 / 02:43 pm

Manoj Kumar

Covishield doses

Covishield doses

Covishield side effects disclosed : ब्रिटिश-स्वीडिश दवा कंपनी अस्ट्राजेनेका ने वैश्विक स्तर पर अपने कोविड-19 वैक्सीन को वापस मंगा लिया है। इसके बाद पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने बुधवार को कहा कि उसने दिसंबर 2021 में कोविशील्ड की अतिरिक्त खुराक का निर्माण और आपूर्ति रोक दी थी।
अस्ट्राजेनेका ने स्वेच्छा से अपने कोविड वैक्सीन के ” विपणन प्राधिकरण” को वापस ले लिया है, जिसे भारत में कोविशील्ड और यूरोप में Vaxzevria के नाम से बेचा जाता है।

एसआईआई के एक प्रवक्ता ने बताया कि 2021 और 2022 में भारत द्वारा उच्च टीकाकरण दर हासिल करने के साथ-साथ नए म्यूटेंट वैरिएंट स्ट्रेन के उभरने के कारण, पिछले टीकों की मांग काफी कम हो गई।
प्रवक्ता ने कहा, “नतीजतन, दिसंबर 2021 से, हमने कोविशील्ड की अतिरिक्त खुराक के निर्माण और आपूर्ति को रोक दिया है।”

सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा कि वे चल रही चिंताओं को पूरी तरह से समझते हैं और “पारदर्शिता और सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता पर जोर देना महत्वपूर्ण है”।

थ्रोम्बोटिक थ्रोम्बोसाइटोपेनिक सिंड्रोम (टीटीएस) एक दुर्लभ दुष्प्रभाव

कंपनी ने कहा कि शुरू से ही, “हमने 2021 में पैकेजिंग डालने के वक्त थ्रोम्बोसिस विथ थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम सहित सभी दुर्लभ दुष्प्रभावों का खुलासा किया था।”

थ्रोम्बोटिक थ्रोम्बोसाइटोपेनिक सिंड्रोम (टीटीएस) एक दुर्लभ दुष्प्रभाव है जो लोगों में रक्त के थक्के और प्लेटलेट की मात्रा कम होने का कारण बन सकता है। ब्रिटेन में कम से कम 81 मौतों के साथ-साथ सैकड़ों गंभीर चोटों का इससे संबंध बताया गया है।
यह भी पढ़ें – एस्ट्राजेनेका का दावा : कोविशील्ड वैक्सीन के फायदे साइड इफेक्ट्स के जोखिम से कहीं ज्यादा

एसआईआई ने इस बात पर जोर दिया कि वैश्विक महामारी के दौरान सामने आई चुनौतियों के बावजूद, टीके की सुरक्षा सर्वोपरि है।
“चाहे वह एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन हो या हमारी अपनी कोविशील्ड, दोनों टीकों ने दुनिया भर में लाखों लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम महामारी के लिए एकजुट वैश्विक प्रतिक्रिया को सुगम बनाने में सरकारों और मंत्रालयों के सहयोगात्मक प्रयासों की सराहना करते हैं।”

Hindi News/ Health / Covishield वैक्सीन का निर्माण बंद, सीरम इंस्टीट्यूट ने दी सफाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो