scriptजीएसटी रजिस्ट्रशन करवाने में व्यापारी के छूट रहे पसीने | Patrika News
हनुमानगढ़

जीएसटी रजिस्ट्रशन करवाने में व्यापारी के छूट रहे पसीने

जीएसटी रजिस्ट्रशन करवाने में व्यापारी के छूट रहे पसीने

हनुमानगढ़May 09, 2024 / 10:01 pm

Anurag thareja

जीएसटी रजिस्ट्रशन करवाने में व्यापारी के छूट रहे पसीने

जीएसटी रजिस्ट्रशन करवाने में व्यापारी के छूट रहे पसीने

जीएसटी रजिस्ट्रशन करवाने में व्यापारी के छूट रहे पसीने


  • हनुमानगढ़. जीएसटी रजिस्ट्रेशन को लेकर शहर के व्यापारी वर्ग के लिए मुसिबत बनता जा रहा है। जीएसटी का रजिस्ट्रशन कराने में व्यापारी के पसीने छूट रहे हैं। टेक्स सलाकारों की माने तो पहले जीएसटी नंबर लेने में एक सप्ताह का समय लगता था। लेकिन अब एक से डेढ़ माह लग रहा है। उसके लिए कई दफा ईमेल कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराने पर जीएसटी रजिस्ट्रशन नंबर मिल रहा है। इन नए नियमों की वजह से व्यापारी जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट है और दो-दो माह की ऑनलाइन वेंटिंग लिस्ट है। हनुमानगढ़ के कई टेक्स सलाहकारों ने स्टेट जीएसटी के मुख्य आयुक्त को पत्र लिखकर व्यापारियों को जीएसटी रजिस्ट्रेशन में सरलीकरण करने की मांग की है। इतना लगता है समय पूर्व में जीएसटी का रजिस्ट्रशन नंबर लेने में एक सप्ताह से पंद्रह दिन लगते थे। लेकिन अब रजिस्ट्रशन नंबर लेने के लिए फाइल ऑनलाइन जयपुर भेजी जाती है। इस प्रक्रिया में एक माह का समय निधार्रित कर दिया गया है। जबकि व्यापारियों की माने तो एक माह से डेढ़ माह के बाद रजिस्ट्रशन नंबर आने की उम्मीद होती है तो उस वक्त फाइल को रिजेक्ट करने की सूचना टेक्स सलाहकार से मिलती थी। पुन: फाइल अपलोड करने में नए सिरे से प्रक्रिया करनी पड़ती है।
  • ये बोले सलाहकार
  • जीएसटी रजिस्ट्रशन कराने में पहले सात से पंद्रह दिन लगते थे। लेकिन अब डेढ़ से दो माह लग रहे हैं। इससे व्यापारी वर्ग परेशान है। रजिस्ट्रशन नंबर देरी से आने के कारण व्यापार शुरू करने में भी देरी होती है।
  • मुकेश गोदारा, जीएसटी सलाहकार
  • रिजेक्शन की मिलती है सूचना
  • जीएसटी रजिस्ट्रशन करीब डेढ़ माह में आता है। डेढ़ माह होने पर साइट पर चेक करने पर मालूम होता है कि निम्न कारणों से जीएसटी की जयपुर सेल ने आवेदन निरस्त कर दिया है। पुन: फिर से आवेदन की प्रक्रिया करनी पड़ती है। तरुण वर्मा, जीएसटी सलाहकार

Hindi News/ Hanumangarh / जीएसटी रजिस्ट्रशन करवाने में व्यापारी के छूट रहे पसीने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो