scriptआमिर की असहिष्णुता पर बयान के लिए आलोचना गलत: आशुतोष राणा | Criticising Aamir wrong, instead discuss his statement: Ashutosh Rana | Patrika News
मनोरंजन

आमिर की असहिष्णुता पर बयान के लिए आलोचना गलत: आशुतोष राणा

बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता आशुतोष राणा असहिष्णुता संबंधी बयान पर आमिर खान की आलोचना करना गलत बताया है।

जबलपुरDec 14, 2015 / 08:43 am

Nidhi Sharma

बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता आशुतोष राणा असहिष्णुता संबंधी बयान पर आमिर खान की आलोचना करना गलत बताया है।


आशुतोष ने कहा कि आमिर की बयान के लिए आलोचना करने के बजाय उसके पीछे का कारण जानना जरूरी है। उन्होंने कहा, ”यदि कोई असहिष्णुता पर बयान देता है, तो हमें इस पर चर्चा करनी चाहिए।


आमिर ने ‘सत्यमेव जयते’ जैसे शो किए हैं। एक लोकतांत्रिक देश के नागरिक होने के नाते यह जानना जरूरी है कि आमिर जैसे इंसान ने इस तरह का बयान क्यों दिया?


आशुतोष ने कहा कि सोशल मीडिया पर असहिष्णुता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना संभव नहीं।

aamir-khan-intolerance-56554ecddaddb_l.jpg” align=”aamir khan intolerance” border=”0″>

देश में असहिष्णुता हो या न हो, लेकिन इसका जवाब 140 कैरक्टर में देना कठिन है। आशुतोष ने साथ ही इस मुद्दे पर अपने पुरस्कार लौटाने वाले साहित्यकारों के प्रति समर्थन जताते हुए कहा कि इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देना गलत है।

aamir khan and shahrukh khan

उल्लेखनीय है कि आमिर ने एक पुरस्कार समारोह में कहा था कि देश एक ‘बढ़ती हताशा’ से गुजर रहा है और उनकी पत्नी किरण राव को अपने बच्चों के लिए डर लगता है।

Hindi News/ Entertainment / आमिर की असहिष्णुता पर बयान के लिए आलोचना गलत: आशुतोष राणा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो