scriptDC vs MI: दिल्ली में आज बल्लेबाज करेंगे छक्‍कों की बारिश या गेंदबाज लगाएंगे विकेटों की झड़ी, पढ़ें पिच रिपोर्ट | ipl 2024 dc vs mi pitch report arun jaitley stadium delhi pitch report | Patrika News
क्रिकेट

DC vs MI: दिल्ली में आज बल्लेबाज करेंगे छक्‍कों की बारिश या गेंदबाज लगाएंगे विकेटों की झड़ी, पढ़ें पिच रिपोर्ट

DC vs MI Pitch Report: आईपीएल में आज शनिवार को डबल हेडर खेला जाएगा, जिसका पहला मैच दोपहर को दिल्‍ली अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। आइये इससे पहले जानते हैं पिच रिपोर्ट।

नई दिल्लीApr 27, 2024 / 10:49 am

lokesh verma

DC vs MI Pitch Report: आईपीएल 2024 का 43वां मुकाबला आज शनिवार 27 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में दिल्‍ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगाा। ये मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से शुरु होगा। इससे आधा घंटे पहले मैच का टॉस और दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान होगा। आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में दिल्‍ली जहां 9 में से 4 मैच जीतकर 8 अंक के साथ छठे स्‍थान पर है तो वहीं हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई 8 में से 3 जीतकर 6 अंक के साथ 9वें स्‍थान पर है। अगर प्‍लेऑफ में पहुंचना है तो दोनों ही टीमों को यहां लगातार मुकाबले जीतने होंगे। ऐसे में आज दोनों के बीच कांटे की टक्‍कर देखने को मिल सकती है। आइये इस मैच से पहले आपको बताते हैं अरुण जेटली स्‍टेडियम की पिच का हाल।

अरुण जेटली स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां हाल ही में खेले गए पिछले दो मैच हाई स्कोरिंग रहे हैं। आज के मैच में भी बड़े स्‍कोर की उम्‍मीद है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को ज्‍यादा सफलता मिली है, जिसमें आईपीएल 2024 के भी दोन मैच शामिल हैं। ऐसे में आज के मुकाबले में भी टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्‍लेबाजी करना पसंद कर सकती है।

दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वाड

पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अक्षर पटेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार, ललित यादव, प्रवीण दुबे, रसिख दार सलाम, सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र, डेविड वार्नर, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, स्वास्तिक चिकारा, झाय रिचर्डसन, रिकी भुई, लिज़ाद विलियम्स, इशांत शर्मा, गुलबदीन नैब।

मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वाड

रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, मोहम्मद नबी, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा, आकाश मधवाल, नमन धीर, शम्स मुलानी, डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, कुमार कार्तिकेय, ल्यूक वुड, हार्विक देसाई, अर्जुन तेंदुलकर, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, क्वेना मफाका।

Home / Sports / Cricket News / DC vs MI: दिल्ली में आज बल्लेबाज करेंगे छक्‍कों की बारिश या गेंदबाज लगाएंगे विकेटों की झड़ी, पढ़ें पिच रिपोर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो