scriptLok Sabha Election 2024 : राजस्थान के इस जिले में पुलिस ने पकड़े 32.44 करोड़ के मादक पदार्थ, शराब व नकदी | Lok Sabha Election 2024: Police seized drugs, liquor and cash worth Rs 32.44 crore in this district of Rajasthan | Patrika News
चित्तौड़गढ़

Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान के इस जिले में पुलिस ने पकड़े 32.44 करोड़ के मादक पदार्थ, शराब व नकदी

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन विभाग के निर्देश पर 16 मार्च से अब तक एजेंसियों की ओर से जब्त की गई वस्तुओं की कीमत 834 करोड़ रुपए से ज्यादा है। प्रदेश में चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से संदिग्ध वस्तुओं और धन के अवैध उपयोग पर अंकुश लगाने के लिए लगातार जब्ती की कार्रवाई की जा रही हैं।

चित्तौड़गढ़May 01, 2024 / 01:36 pm

जमील खान

RJ Lok Sabha Chunav 2024 : चित्तौडग़ढ़. लोकसभा आम चुनाव 2024 में 1 मार्च से अब तक 932 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त की गई है। इस मामले में चित्तौडग़ढ़ जिले का प्रदेश में तेरहवां स्थान है। जिले में 32.44 करोड़ के मादक पदार्थ, शराब व नकदी आचार संहिता के दौरान जब्त की गई है। जबकि जोधपुर का पहला नंबर व झालावाड़ जिला सबसे पीछे रहा है। आचार संहिता के दौरान अलग-अलग टीमों ने मार्च की शुरुआत से अब तक नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुत बांटी जाने वाली वस्तुओं, अवैध नकद राशि के रूप में 932.41 करोड़ रुपए कीमत की जब्तियां की हैं।
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन विभाग के निर्देश पर 16 मार्च से अब तक एजेंसियों की ओर से जब्त की गई वस्तुओं की कीमत 834 करोड़ रुपए से ज्यादा है। प्रदेश में चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से संदिग्ध वस्तुओं और धन के अवैध उपयोग पर अंकुश लगाने के लिए लगातार जब्ती की कार्रवाई की जा रही हैं।
1 मार्च से अब तक लगभग 40 करोड़ रुपए नकद, 131.69 करोड़ रुपए मूल्य की ड्रग्स, 45.72 करोड़ रुपए से अधिक कीमत की शराब और लगभग 51.39 करोड़ रुपए मूल्य की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई है। साथ ही 662.73 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की अन्य सामग्री तथा लगभग 90 लाख रुपए मूल्य की मुत वितरण की वस्तुएं जब्त की गई हैं। कार्रवाई करने वाली टीमों में पुलिस, आबकारी, नारकोटिक्स व आयकर विभाग प्रमुख हैं।
जिला जब्त राशि (करोड़ों में)
जोधपुर 47.03

चूरू 43.08

श्रीगंगानगर 41.92

भीलवाड़ा 40.11

जयपुर 39.18

पाली 39.10

डूंगरपुर 38.53

दौसा 36.75
उदयपुर 36.25

बाड़मेर 36.21

झुंझुनूं 34.74

बीकानेर 32.97

चित्तौडग़ढ़ 32.44

जिला जब्त राशि (करोड़ों में)
अलवर 29.78

टोंक 29.50

प्रतापगढ़ 29.43
नागौर 27.96

हनुमानगढ़ 25.32

बांसवाड़ा 24.94

कोटा 23.43

जालोर 22.45

धौलपुर 22.28

राजसमंद 22.23

अजमेर 21.91

सिरोही 20.84
झालावाड़ 20.49

Home / Chittorgarh / Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान के इस जिले में पुलिस ने पकड़े 32.44 करोड़ के मादक पदार्थ, शराब व नकदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो