scriptलगातार छठे सप्ताह बढ़ी सोने की चमक, चांदी भी उछली | gold price hike to consicutive six weeks | Patrika News
कारोबार

लगातार छठे सप्ताह बढ़ी सोने की चमक, चांदी भी उछली

बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 350 रुपए चमककर 31,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

Jan 28, 2018 / 06:48 pm

आलोक कुमार

gold
नई दिल्ली. दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पडऩे और स्थानीय जेवराती मांग में हल्के सुधार से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 350 रुपए चमककर 31,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी भी 750 रुपए की साप्ताहिक बढ़त लेती हुई 40,650 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। सोने में लगातार छठे सप्ताह तेजी दर्ज की गई है। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी से स्थानीय बाजार में भी पीली धातु की चमक बढ़ी। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह सोना हाजिर 18 डॉलर की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 1,349.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 13 डॉलर की साप्ताहिक मजबूती के साथ 1,348.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.38 डॉलर की तेजी में 17.37 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

लगातार सोने में तेजी का रुख
स्थानीय बाजार में गत सप्ताह चार दिन कारोबार हुआ। मंगलवार को बाजार बंद रहा और शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बंद रहा। चार कारोबारी दिवसों में से तीन में सोने में तेजी का रुख रहा जबकि शनिवार को इसके भाव टूट गये। सप्ताह के दौरान सोना स्टैंडर्ड 350 रुपए चढ़कर शनिवार को कारोबार की समाप्ति पर 31,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 31,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

सिक्‍के के मूल्‍य में बदलाव नहीं
आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 24,800 रुपये पर टिकी रही। चाँदी हाजिर में एक दिन तेजी ,एक दिन गिरावट और शेष दो दिन टिकाव रहा। यह 750 रुपये की साप्ताहिक तेजी में 40,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। चाँदी वायदा भी 1,000 रुपये की साप्ताहिक तेजी के साथ 39,960 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली सप्ताह के दौरान एक-एक हजार रुपये सुधरकर क्रमश: 75 हजार और 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर बिके। कारोबारियों ने बताया कि वैवाहिक मौसम को देखते हुये आने वाले समय में सोने में सुधार की उम्मीद है। साथ ही विदेशी बाजारों में इसके दाम तथा डॉलर की तुलना में रुपये की विनिमय दर में उतार-चढ़ाव का असर भी पीली धातु पर रहेगा।

Home / Business / लगातार छठे सप्ताह बढ़ी सोने की चमक, चांदी भी उछली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो