scriptआधी रात गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं का हंगामा, नहीं जाने दिया म्यूजिक फेस्ट इवेंट में तो गेट तोड़कर किया प्रदर्शन | Patrika News
बिलासपुर

आधी रात गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं का हंगामा, नहीं जाने दिया म्यूजिक फेस्ट इवेंट में तो गेट तोड़कर किया प्रदर्शन

Bilaspur hindi news: एक हॉस्टल की छात्राओं को बाहर ही नहीं निकलने दिया गया। गार्ड का कहना था कि वार्डन का परमिशन नहीं है। इससे नाराज छात्राएं हॉस्टल के अंदर ही धरने पर बैठ गईं

बिलासपुरMay 06, 2024 / 07:39 am

चंदू निर्मलकर

cg news, cg hindi news cg latest news, Bilaspur news, Bilaspur hindi news, Bilaspur crime news, Chhattisgarh news, chhattisgarh hindi news, chhattisgarh Latest hindi news,
Bilaspur news: जिला निर्वाचन आयोग की ओर से सीयू में शुक्रवार शाम मतदाता जागरुकता को लेकर म्यूजिक फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सीयू के सारे हॉस्टल्स से छात्र-छात्राएं शामिल हुए। लेकिन मामला उस समय गंभीर हो गया जब कार्यक्रम में आने के लिए तैयार एक हॉस्टल की छात्राओं को बाहर ही नहीं निकलने दिया गया। गार्ड का कहना था कि वार्डन का परमिशन नहीं है। इससे नाराज छात्राएं हॉस्टल के अंदर ही धरने पर बैठ गईं और कुलसचिव और कुलपति को बुलाने की मांग करने लगीं।

CG Hindi news: कुलसचिव व प्रभारी कुलपति ने समझाया

Bilaspur news: रात 10.30 बजे तक जब रजिस्ट्रार और कुलपति नहीं आए तो छात्राएं हॉस्टल के गेट को धक्का देकर ख़ुद बाहर आ गईं। मामले को बिगड़ता देख कुलसचिव ए एस रणधिवे और प्रभारी कुलपति प्रो. अमित कुमार सक्सेना तुरंत वहां पहुंचे और छात्राओं को समझने लगे। छात्राओं ने वार्डन पर यह आरोप लगाया कि उन्हें हॉस्टल के बाहर जरूरी काम के लिए भी जाने नहीं देतीं।

CG Hindi news: प्रभारी कुल सचिव की गाड़ी को घेरा

समस्या समाधान के लिए लिखित में आश्वासन मिलने पर ही धरना प्रदर्शन समाप्त करेंगे। इस पर प्रभारी कुल सचिव बिना कोई आश्वासन दिए जब अपनी गाड़ी में बैठकर जाने लगे तो छात्राओं ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और कहा कि बिना समस्या का समाधान करे वे नहीं जा सकते।

CG Hindi news: छात्राओं का आरोप- हमारी समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं

हॉस्टल की छात्राओं का कहना है कि उनकी समस्याओं को सुनने वाला यहां कोई नहीं है। वार्डन समेत अन्य संअंधी अधकारी उनकी समस्याओं को सुन ही नहीं रहे। लिहाजा जल्द इन अधिकारियों को हटाकर किसी योग्य अधिकारी को यहां पर वार्डन बनाया जाए।

CG Hindi news: सुबह तक चला आंदोलन

सीयू पीआरओ एनएम त्रिपाठी ने कहा कि यह आंदोलन सुबह 5.30 बजे तक चलता रहा, लेकिन निष्कर्ष कुछ नहीं निकला। इधर जानकारी के अनुसार चीफ वार्डन राठौर, चीफ प्रोक्टर संजीत सरदार, एडमिन वार्डन अनुपमा सक्सेना प्रभारी कुलपति को अपना इस्तीफा सौंपते हुए बोले कि वे इन जिम्मेदारियों को निभाने में सक्षम नहीं हैं। इस पर प्रभारी कुलपति ने उनका इस्तीफा लेने से मना कर दिया। छात्राओं द्वारा आवेदन मिला है। सोमवार को बैठक कर शिकायतों पर चर्चा की जाएगी।

Hindi News/ Bilaspur / आधी रात गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं का हंगामा, नहीं जाने दिया म्यूजिक फेस्ट इवेंट में तो गेट तोड़कर किया प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो