scriptMonsoon Update 2024 : जून की इस तारीख को 11 दिन पहले दस्तक देगा मानसून, 26 जिलों में झमाझम बारिश का Alert | Weather forecast Monsoon date has arrived, monsoon will knock 11 days before | Patrika News
भोपाल

Monsoon Update 2024 : जून की इस तारीख को 11 दिन पहले दस्तक देगा मानसून, 26 जिलों में झमाझम बारिश का Alert

Monsoon Update 2024: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से आंधी-बारिश का दौर शुरू हो चुका है। प्रदेश में एक हफ्ते के लिए भीषण गर्मी पड़ी थी। जिसमें प्रदेश के कई जिलों में पारा 40 डिग्री पार कर गया था।

भोपालMay 09, 2024 / 10:04 am

Ashtha Awasthi

Weather forecast
Weather Alert: प्रदेश में तेज गर्मी के बीच कई शहरों में झमाझम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बुधवार को 9 शहरों में हीट वेव अलर्ट के बीच कई जगहों पर बारिश हुई। बारिश के साथ 12 शहरों में मौसम का मिजाज एकाएक बदला। इंदौर-मंदसौर में दोपहर जोरदार बारिश दर्ज की गई तो राजधानी भोपाल, खरगोन, रतलाम और उज्जैन, विदिशा, आगर-मालवा में बौछारें हुईं।

चक्रवात से बड़ी मात्रा में आ रही नमी

मौसम विज्ञानी ने बताया कि उत्तर पूर्वी राजस्थान में एक चक्रवात और यहां से एक ट्रफ लाइन बनी है। इससे बड़ी मात्रा में नमी के चलते हल्के बादल बन रहे हैं। गुरुवार से एक पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है। अगले 5-6 दिन मौसम इसी तरह रहेगा। भोपाल में भी 11-12 मई को बारिश के आसार हैं। वहीं बुधवार को गुना प्रदेश में सबसे गर्म रहा और यहां तापमान 43.7 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश 20 शहरों में अधिकतम पारा 40-43 डिग्री के बीच दर्ज रहा। कहा जा रहा है कि इस बार मानसून 11 दिन पहले ही दस्तक दे देगा। इसके यहां पर 21 जून के आस-पास आने की संभावना है।

आज यहां बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पांढुर्णा, बालाघाट में तेज हवा के साथ मध्यम बारिश, आंशिक ओलवृष्टि और बैतूल, हरदा, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी व नर्मदापुरम में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।

कहां कितना तापमान

मध्य प्रदेश की प्रमुख जिलों का तापमान देखा जाए तो सर्वाधिक तापमान गुना में 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसके अलावा ग्वालियर में 42.7, खंडवा में 42.5, खरगोन में 42.6, शिवपुरी में 42.2, उज्जैन में 41.2, भोपाल में 40.8, सतना में 41, सागर में 41.7, जबलपुर में 39.8, नरसिंहपुर में 42.02 और जबलपुर में 39.8 डिग्री सेल्सियस और इंदौर में 40.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।

Hindi News/ Bhopal / Monsoon Update 2024 : जून की इस तारीख को 11 दिन पहले दस्तक देगा मानसून, 26 जिलों में झमाझम बारिश का Alert

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो