script26 करोड़ किया जा रहा खर्च, पावर हाउस रेलवे स्टेशन का बदल रहा लुक | Patrika News
भिलाई

26 करोड़ किया जा रहा खर्च, पावर हाउस रेलवे स्टेशन का बदल रहा लुक

केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना के तहत रेल्वे प्रशासन ने प्रस्तावित पावर हाऊस रेल्वे स्टेशन के सौदर्यीकरण व विस्तारीकरण के काम को किया जा रहा है। टाउनशिप की ओर खाली जमीन में मुसाफिरों के गुजरने के लिए व्यवस्था की जा रही है। यहां से स्टेशन तक आने जाने के लिए सीढ़ी ही एक सहारा है। इसकी वजह से बुजुर्गों को खासी परेशानी होती है। नई व्यवस्था शुरू होने के बाद यहां पुराने दीवारों को हटाकर स्टेशन तक सीधा रास्ता बनाया जाना है।

भिलाईMay 05, 2024 / 09:07 pm

Abdul Salam

केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना के तहत रेल्वे प्रशासन ने प्रस्तावित पावर हाऊस रेल्वे स्टेशन के सौदर्यीकरण व विस्तारीकरण के काम को किया जा रहा है। टाउनशिप की ओर खाली जमीन में मुसाफिरों के गुजरने के लिए व्यवस्था की जा रही है। यहां से स्टेशन तक आने जाने के लिए सीढ़ी ही एक सहारा है। इसकी वजह से बुजुर्गों को खासी परेशानी होती है। नई व्यवस्था शुरू होने के बाद यहां पुराने दीवारों को हटाकर स्टेशन तक सीधा रास्ता बनाया जाना है।

आने जाने का बनाया जाएगा रास्ता

रेलवे ने टाउनशिप और राष्ट्रीय राजमार्ग दोनों ओर रेलवे स्टेशन के लिए वाहन के प्रवेश करने व निकलने के लिए अलग-अलग रास्ता डिजाइन किया है। इस वजह से यहां रखे पुराने ठेले व घेरे को हटाया जा रहा है।

ठेलों को हटाया

निगम के सहयोग से रेलवे ने पावर हाऊस, रेल्वे स्टेशन में जीई रोड की ओर स्टेशन पहुंच मार्ग के राह में अनियमित ठेेले लगाए गए थे। उन ठेलों को हटाया गया है, इनकी संख्या 14 के आसपास है। यहां से अवैध कब्जा को पूरी तरह से हटाने की तैयारी है।

26 करोड़ से बदल रही तस्वीर

भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन का 26 करोड़ की लागत से कायाकल्प किया जा रहा है। प्लेटफार्म में नए पत्थर व चेकर टाइल्स लगाए जा रहे हैं। स्टेशन में प्रकाश व्यवस्था भी पहले से बेहतर करने की योजना है।

रेलवे ने बनाई वृहत कार्य योजना

50 सालों के दौरान भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन में यात्रियों की संख्या को ध्यान में रख कर, कायाकल्प की वृहत कार्य योजना बनाई गई है। इसको विकसित करने का लक्ष्य रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं और बेहतर यात्रा अनुभव देना है। इससे रेलवे स्टेशन के आसपास अच्छी व्यवस्थाएं होने से आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। अमृत भारत स्टेशन योजना का मकसद सुविधाओं की शुरुआत के साथ मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन पर भी काम करना है।

भिलाई पावर हाउस स्टेशन में होगा यह कार्य

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भिलाई पावर हाउस स्टेशन में विकास के अनेक कार्य कराए जाएंगे। इसमें यह स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से युक्त हो जाएगा। आगमन और प्रस्थान के लिए अलग मार्ग, चौड़ा फुट ओवर ब्रिज, वाल पेंटिंग्स व म्यूरल्स में स्थानीय संस्कृति की झलक, आकर्षक कॉनकोर्स, वेटिंग हॉल में फर्नीचर्स, कोच व ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, आकर्षक पोर्च, पार्किंग्स की सुविधा, चौड़ा फुटपाथ, स्टेनलेस स्टील चेयर, अपग्रेडेड अनारक्षित टिकट और पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम, अंतरराष्ट्रीय स्तर के साइनेज, स्टेशन परिसर में हाई मास्ट से प्रचूर लाइट, सीसीटीवी कैमरा से निगरानी, गार्डन व मनमोहक लैंड स्केपिंग, आधुनिकता व परंपरा को एक साथ प्रदर्शित है।

Hindi News/ Bhilai / 26 करोड़ किया जा रहा खर्च, पावर हाउस रेलवे स्टेशन का बदल रहा लुक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो