scriptधन व धर्म में संतुलन बनाने की जरूरत: साध्वी संयमलता | Patrika News
बैंगलोर

धन व धर्म में संतुलन बनाने की जरूरत: साध्वी संयमलता

विजयनगर में प्रवचन

बैंगलोरMay 07, 2024 / 07:33 pm

Santosh kumar Pandey

terapanth news
मैसूरु. साध्वी संयमलता आदि ठाणा- 4 मंगलवार को विहार कर मैसूरु स्थित विजयनगर पहुंचे। साध्वी ने कहा कि आज धन और धर्म दोनों में संतुलन बनाने की जरूरत है। जिससे जीवन का सफर सहज व शांतिमय बन सकेगा। इंसान अपने जीवन मे अच्छे कर्म करेगा तो उसे भविष्य में अच्छे परिणाम मिलेंगे। हर इंसान को निश्चित ही इस दुनिया को छोड़ कर अन्य भव में जाना ही पड़ेगा। इसलिए हम अपने जीवन को संतुलित बनाने का प्रयास करें।
इस अवसर पर सभा अध्यक्ष प्रकाश दक रॉयल, मंत्री महावीर मारू, उपाध्यक्ष राजेश आच्छा, उत्तमचंद भटेवरा, मदन मारू, तेयुप अध्यक्ष कमलेश गांधी, ललित मेहता,महिला मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी भटेवरा,नीतू बड़ोला,राजेंद्र भंसाली परिवार सहित श्रावकगण उपस्थित रहे।

10 मई को अक्षय तृतीया का आयोजन

साध्वी के सानिध्य में मैसूरु तेरापंथी सभा भवन में 10 मई को अक्षय तृतीया का आयोजन होगा। साध्वीवृन्द का आगामी चार्तुमासमंड्या में घोषित है।चातुर्मास पूर्व मैसूरु क्षेत्र में प्रवासित रहेंगी।

Hindi News/ Bangalore / धन व धर्म में संतुलन बनाने की जरूरत: साध्वी संयमलता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो