scriptसमाज की प्रतिभाओं को आगे लाना ही ध्येय: बोहरा | The aim is to bring forward the talents of the society: Bohra | Patrika News
बैंगलोर

समाज की प्रतिभाओं को आगे लाना ही ध्येय: बोहरा

जीतो, साउथ की ओर से ‘जैन गॉट टैलेंट’ का आयोजन

बैंगलोरMay 03, 2024 / 08:30 pm

Santosh kumar Pandey

jito
बेंगलूरु. जैन समाज में प्रतिभाओं की भरमार है और समय-समय पर इन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा भी मनवाया है। ऐसी प्रतिभाओं को प्रतिभा प्रदर्शन का मंच प्रदान करना ही ‘जैन गॉट टैलेंट’ का प्रमुख ध्येय है।
यह बात जीतो, बेंगलूरु साउथ के अध्यक्ष दिनेश बोहरा ने चामराजपेट स्थित जीतो कार्यालय में जैन गॉट टैलेंट के पोस्टर विमोचन के अवसर पर कहीं।

उन्होंने कहा कि 7 एवं 9 जून को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में प्रतिभा प्रदर्शन से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने की सुगम राह मिलेगी। महामंत्री दीपक श्रीश्रीमाल ने आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि जैन गोट टैलेंट में एकल व समूह नृत्य तथा एकल व समूह गायन कला के साथ साथ सेंड आर्ट, अभिनय, वाद्य यंत्र, स्टेंड अप कॉमेडी, कलाबाज़ी, जादू, कविता व अन्य विशेष कला की श्रेणियों का समावेश रहेगा। उनके अनुसार सभी श्रेणियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाली 10 प्रतिभाएं फाइनल में प्रवेश करेंगी जिनको 9 जून को बेंगलूरु में प्रतिभा प्रदर्शन करना होगा। आयोजन का सेमीफाइनल 7 जून को होगा।
जीतो साउथ महिला विंग अध्यक्ष सुनीता गांधी ने कहा कि 12 से 21 वर्ष तथा 22 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वर्गों को प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलेगा। भारत भर से जैन कलाकारों को इस आयोजन का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान किया जा रहा है, साथ ही उन्होंने बताया कि विजेता को 2 लाख, उपविजेता को 1 लाख तथा सभी फ़ाइनलिस्ट को 50 हजार की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।
इस अवसर पर महिला महामंत्री मोनिका पिरगल विनायकिया ने कहा कि इस आयोजन हेतु महिलाओं में विशेष उत्साह है। युवा अध्यक्ष पिंकेश मेहता व उपाध्यक्ष पद्मा बोहरा ने भी विचार व्यक्त किए।

जैन गॉट टैलेंट टीम

जैनगॉट टैलेंट टीम में महिला विंग उपाध्यक्ष प्रभा गुलेच्छा, सह सचिव संगीता पारेख, अर्पिता लधानी, अस्मिता चौहान, बिंदु मेहता, नीलम सांड, निधि पालरेचा, निशा टुकलिया, नीतू जैन, प्रिया गांधी, सपना चोपडा, तरुण मेहता व उर्मिला बरडिया को शामिल किया गया।
जैन गॉट टैलेंट के पोस्टर विमोचन के अवसर पर जीतो नॉर्थ की महिला विंग अध्यक्ष बिंदु रायसोनी व महामंत्री सुमन वेदमुथा के साथ साउथ महिला उपाध्यक्ष बबिता रायसोनी, कार्यकारिणी सदस्य रेखा जैन, साक्षी नाहर, लता बोहरा, प्रतिमा जैन, वसंती जैन, संगीता मालानीं, ललिता नागोरी, पुष्पा गुलेच्छा इत्यादि उपस्थित थे।

Hindi News/ Bangalore / समाज की प्रतिभाओं को आगे लाना ही ध्येय: बोहरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो