scriptप्रतिस्पर्धा को लेकर बच्चों को डिप्रेशन का शिकार न होने दें: कटारिया | Patrika News
बैंगलोर

प्रतिस्पर्धा को लेकर बच्चों को डिप्रेशन का शिकार न होने दें: कटारिया

बच्चों की परवरिश के विषय पर कार्यशाला

बैंगलोरMay 04, 2024 / 02:17 pm

Santosh kumar Pandey

terapanth
बेंगलूरु. तेरापंथ महिला मंडल, हनुमंत नगर के तत्वावधान में बच्चों की परवरिश के विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में मोटिवेशनल स्पीकर भावना कोठारी, योगा ट्रेनर चक्षु कटारिया की उपस्थिति रही। कांता धोका ने नवकार मंत्र की प्रस्तुति दी। अध्यक्ष सरोज दुगड़ ने स्वागत किया। चक्षु कटारिया ने प्रेक्षा ध्यान के तहत् महाप्राण ध्वनि एवं कायोत्सर्ग का प्रयोग करवाया। भावना कोठारी ने बताया कि अपनत्व की भावना से बच्चों को सही और गलत की दिशा समझाएं। बच्चों को समझें। माता-पिता को चाहिए की प्रतिस्पर्धा को लेकर बच्चों को डिप्रेशन का शिकार न होने दें।
संचालन कोषाध्यक्ष मीनाक्षी बोथरा ने किया। मीना कटारिया एवं मंत्री मीनाक्षी देरासरिया ने आभार जताया। दोनों मुख्य अतिथियों का सम्मान किया गया।

Hindi News/ Bangalore / प्रतिस्पर्धा को लेकर बच्चों को डिप्रेशन का शिकार न होने दें: कटारिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो