scriptधार्मिक शिविर में 100 बच्चों को मिला जैन तत्व का ज्ञान | Patrika News
बैंगलोर

धार्मिक शिविर में 100 बच्चों को मिला जैन तत्व का ज्ञान

दस दिवसीय धार्मिक शिक्षण शिविर का समापन

बैंगलोरMay 04, 2024 / 03:09 pm

Santosh kumar Pandey

jain dharm
बेंगलूरु. श्वेतांबर स्थानक वासी जैन श्रावक संघ, अलसूर के तत्वावधान में कर्नाटक जैन स्वाध्याय संघ की ओर से संचालित दस दिवसीय धार्मिक शिक्षण शिविर का आज समापन हुआ।
समारोह की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष नेमीचन्द चोरडिया ने की। स्वाध्याय संघ के उपाध्यक्ष राजेन्द्र चोरडिया एवं शिविर समिति के भरत कुमार सांखला समारोह के मुख्य अतिथि थे।
किरण गादिया ने शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि शिविर में करीब 100 बच्चों ने जैन तत्व ज्ञान के साथ सामायिक सूत्र, प्रतिक्रमण, भक्तामर स्तोत्र कंठस्थ किए एवं संस्कृति का अध्ययन किया।

अहिंसा का महत्व बताया

अलसूर संघ के मंत्री अभय कुमार बांठिया ने बच्चों के अनुशासन की प्रशंसा करते हुए अहिंसा का महत्व बताया और प्रतिक्रमण सीखने पर जोर दिया। मुख्य अतिथि भरत कुमार सांखला ने बताया कि स्वाध्याय संघ पूरे बेंगलूरु में शिविरों का संचालन कर रहा है जिसमें 1000 से ज्यादा बच्चे ज्ञानार्जन कर रहे हैं।
अलसूर शिविर में कंचन बाई गादिया, सुमित्रा बाई सांखला, मंजुबाई लोढा, सूरजीबाई छाजेड, राजूबाई बोहरा, किरण बाई गादिया, राजेश्वरी तातेड, मधु मकाना एवं दीपा कोठारी ने अध्यापन सेवा दी। समापन समारोह में बच्चों ने शिविर के अनुभव साझा किया। सभी बच्चों को स्वाध्याय संघ की ओर से और अलसूर संघ की ओर से पुरस्कृत किया गया। कंचन बाई गादिया ने संचालन किया। युवक संघ ने व्यवस्था में सहयोग दिया।
समापन समारोह में प्रकाश कोठारी, देवेन्द्र मुरडिया, दिलीप गादिया, धनपत राज तातेड, गौतम चन्द छाजेड, प्रकाश चन्द नाहटा, नन्दू कोठारी सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।

Hindi News/ Bangalore / धार्मिक शिविर में 100 बच्चों को मिला जैन तत्व का ज्ञान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो