scriptनीट एग्जाम में बांटे गलत पेपर, 35 मिनट बाद सही पर्चा दिया, हल करने नहीं दिया अतिरिक्त समय, मचा हंगामा | Patrika News
बालोद

नीट एग्जाम में बांटे गलत पेपर, 35 मिनट बाद सही पर्चा दिया, हल करने नहीं दिया अतिरिक्त समय, मचा हंगामा

मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी की परीक्षा में रविवार को पेपर वितरण में गड़बड़ी का मामला सामने आया। वहीं परीक्षार्थियों ने प्रश्न-पत्र हल करने अतिरिक्त 45 मिनट नहीं देने पर परीक्षा केंद्र में जमकर हंगामा मचाया। दरअसल परीक्षा की शुरुआत में गलत पेपर बांट दिए गए।

बालोदMay 05, 2024 / 11:31 pm

Chandra Kishor Deshmukh

मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी की परीक्षा में रविवार को पेपर वितरण में गड़बड़ी का मामला सामने आया। वहीं परीक्षार्थियों ने प्रश्न-पत्र हल करने अतिरिक्त 45 मिनट नहीं देने पर परीक्षा केंद्र में जमकर हंगामा मचाया। दरअसल परीक्षा की शुरुआत में गलत पेपर बांट दिए गए।

Neet Exam मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी की परीक्षा में रविवार को पेपर वितरण में गड़बड़ी का मामला सामने आया। वहीं परीक्षार्थियों ने प्रश्न-पत्र हल करने अतिरिक्त 45 मिनट नहीं देने पर परीक्षा केंद्र में जमकर हंगामा मचाया। दरअसल परीक्षा की शुरुआत में गलत पेपर बांट दिए गए। उसके 35 मिनट बाद सभी से पेपर वापस मांगकर नया पेपर बांटा गया। 5 बजे परीक्षा समाप्ति की घोषणा कर दी गई, जिससे परीक्षार्थियों और उनके परिजनों ने हंगामा किया।

इस तरह हुई गड़बड़ी

स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल के प्राचार्य व परीक्षा केंद्र प्रभारी अरुण कुमार साहू ने बताया कि परीक्षा केंद्र में पहले केनरा बैंक से प्राप्त प्रश्न-पत्र बांटे गए। लगभग 35 मिनट बाद जानकारी मिली कि नीट की परीक्षा में स्टेट बैंक से प्राप्त प्रश्न-पत्रों का वितरण करना था। दरअसल जो प्रश्न-पत्र बांटे गए, उसे पेपर लीक होने की घटना के बाद बांटने के लिए बैकअप में रखा गया था, जिसे पहले ही बांट दिया गया।

Video देखें :

नीट एग्जाम में बांटे गलत पेपर, मचा हंगामा

अतिरिक्त समय न देकर परीक्षा समाप्ति की घोषणा कर दी

नीट के सिटी कोऑर्डिनेटर बीएन योगी ने अतिरिक्त समय न देकर परीक्षा समाप्ति की घोषणा कर दी। विनीत महाजन व मौली अग्रवाल ने कहा कि दो साल तक कड़ी मेहनत की और परीक्षा केंद्र की लापरवाही से उस मेहनत पर पानी फिर गया। इस पूरे घटनाक्रम में कुछ परीक्षार्थी रोने भी लगे। उन्होंने कहा कि हमारे साथ न्याय होना चाहिए।

Hindi News/ Balod / नीट एग्जाम में बांटे गलत पेपर, 35 मिनट बाद सही पर्चा दिया, हल करने नहीं दिया अतिरिक्त समय, मचा हंगामा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो