scriptमतदान केंद्र में गर्भवती महिला को हुई प्रसव पीड़ा, पहले किया वोट फिर आया नन्हा मेहमान | Pregnant woman experienced labour pains at polling booth, first she voted and then her little guest arrived | Patrika News
बालोद

मतदान केंद्र में गर्भवती महिला को हुई प्रसव पीड़ा, पहले किया वोट फिर आया नन्हा मेहमान

गर्भवती महिला रेवती निर्मलकर ने 1.30 बजे अपना वोट डाला। इसके बाद घर पहुंची। उनकी 3.17 बजे डिलीवरी हुई। पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। रेवती निर्मलकर को मतदान केंद्र में ही प्रसव पीड़ा प्रारंभ हुई।

बालोदApr 27, 2024 / 03:16 pm

Kanakdurga jha

Chhattisgarh News: विकासखंड ग्राम पंचायत अर्जुनी के मतदान केंद्र क्रमांक 217 में गर्भवती महिला रेवती निर्मलकर ने 1.30 बजे अपना वोट डाला। इसके बाद घर पहुंची। उनकी 3.17 बजे डिलीवरी हुई। पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। रेवती निर्मलकर को मतदान केंद्र में ही प्रसव पीड़ा प्रारंभ हुई।
यह भी पढ़ें

गर्मी में भूलकर भी न खाए ये चीजें, तेजी से बढ़ता है शरीर का तापमान, बिगड़ सकती है तबियत

उन्हें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन के सहयोग से घर पहुंचाया गया। 102 महतारी एक्सप्रेस के माध्यम से गुंडरदेही स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां नार्मल डिलीवरी हुई है। प्रसव का समय नजदीक आने के बाद भी महिला मतदाता ने अपने मताधिकार के महत्व को समझते हुए वोट डाला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो