scriptसात वर्षों से पानी को तरस रहा रायपुर मेवान गांव, 60 परिवार कर गए पलायन …. पढ़े रोचक खबर | water news | Patrika News
अलवर

सात वर्षों से पानी को तरस रहा रायपुर मेवान गांव, 60 परिवार कर गए पलायन …. पढ़े रोचक खबर

60 परिवारों ने छोड़ा अब तक गांव
पानी की किल्लत के चलते गांव के लोग दिल्ली, फरीदाबाद, अलवर, खैरथल, किशनगढ़ बास सहित आसपास के गांवों में पलायन कर गए हैं। इस गांव में 10-12 वर्षोंं पूर्व करीब 200 घर थे। लेकिन जब से यहां पानी की किल्लत शुरू हुई है जब से आज तक करीब 50-60 परिवार गांव छोडकऱ जा चुके हैं।

अलवरApr 28, 2024 / 12:03 am

Kailash

किशनगढ़बास. सरकार जहां आमजन के विकास एवं मूलभूत सुविधाओं के मुहैया कराने के बड़े-बड़े दावे कर रही है, वहीं किशनगढ़ बास उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत नूरनगर का गांव रायपुर मेवान 7 वर्षों से पानी की एक-एक बूंद को तरस रहा है। यह गांव नवगठित जिला खैरथल-तिजारा मुख्यालय से बिल्कुल सटा हुआ है जो अब नगर परिषद खैरथल के सीमांकन के बाद नगर परिषद का एक हिस्सा भी बनने वाला है। इस गांव के बाङ्क्षशदे पीने के पानी का जुगाड़ तो जैसे तैसे, इधर-उधर एवं अन्य गांव से कर ही रहे हैं लेकिन मवेशियों के लिए पानी नहीं है। लोग अपने पशुओं को बचाने के लिए गांव छोड़ रहे है। वहीं पशु रखना भी छोड़ रहे हैं।
युवाओं के नहीं हो रहे रिश्ते : गांव में पानी की समस्या को देखते हुए युवाओं के अब कोई रिश्ता करने वाला भी इस गांव में नहीं फटकता है। जिसके चलते इस गांव के काफी युवा अब कंवारे ही रहे गए हैं। कभी खुशहाल रहने वाले और लाल प्याज सहित अन्य फसलों की पैदावारी के लिए मशहूर रहा यह गांव अब उजडऩे के कगार पर है। ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत कराया गया है। लेकिन इस और किसी ने ध्यान देना उचित ही नहीं समझा है। ऐसा नहीं है कि इस गांव का दर्द और यातना ग्राम पंचायत प्रशासन नूरनगर, पंचायत समिति किशनगढ़ बास और उपखण्ड मुख्यालय के संज्ञान में नही है, परन्तु जिम्मेदार जानबूझकर भी अनजान बने हुए हैं।
सरपंच से लेकर मंत्री तक लगाई गुहार, लेकिन नहीं मिला समाधान : ग्राम रायपुर मेवान के ग्रामीण वार्ड पंच से लेकर सरपंच, प्रधान, उपखंड अधिकारी जिला कलक्टर, विधायक, मंत्री तक की चौखट पर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन इन ग्रामीणों की यह समस्या पिछले 7 वर्षों से हवा हवाई होती चली आ रही है।
चन्दा एकत्रित कर लगावाया था नलकूप वह भी सूखा गया : 7 वर्षों पूर्व जब इस गांव में सरकारी पेयजल योजना के तहत लगाया गया नलकूप सूख गया तो उसके बाद किसी ने इस गांव की शुद्ध नहीं ली। आखिरकार इस गांव के गरीब लोगों ने चंदा एकत्रित कर पास ही के मंदिर पर एक बोङ्क्षरग लगवाई लेकिन वह भी चंद दिनों के बाद सूख गई।
मवेशियों के लिए करते हैं दूसरे गांवों से जुगाड़ : मवेशियों के लिए पीने का पानी तो बिल्कुल ही नहीं है, दूर-दूर तक भटकना पड़ता है। वहीं गांव रायपुर मेवान के हालात बद से बदतर हो चले हैं। इस गांव के हालात आजाद भारत से पूर्व के हालातों से भी बदतर हैं जहां पर उपखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय की जड़ में होने के बाद भी यह गांव शासन एवं प्रशासन की उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। गांव के कुछ लोगों ने पानी के लिए घरों मे टांके बनवाए हैं। ये लोग टेंकरों द्वारा मंहगे भाव का पानी भरवाकर सावधानी से उपयोग करते हैं और जो गरीब हैं वे लोग दूर-दराज तक पानी के लिए दिनभर भटकते रहते हैं।
हिसाब से बरतते हैं पानी
यही नहीं पानी की समस्या को देखते हुए लोगों ने अब धीरे-धीरे इस गांव को छोडऩा शुरू कर दिया है तो काफी लोग इस गांव को अब तक छोडकऱ पलायन कर चुके हैं। इस गांव में पीने के पानी की इतनी भारी समस्या है कि यहां के लोग पीने के पानी को हिसाब से ही बरतते हैं।
हो रहे पानी के टेंडर, पर नहीं पहुंचा रहा एक बूंद
जानकारी के अनुसार इस गांव के लिए पानी के टैंकरों का हर साल टेंडर तो छोड़ा जाता है लेकिन पानी का टैंकर आज तक इस गांव में नहीं पहुंचा और उसका भुगतान भी भली भांति उठा लिया जाता है। चुनावी समय पर नेताओं द्वारा यहां पर पीने के पानी के बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं लेकिन चुनाव के बाद दोबारा यहां पर कोई भी नेता नहीं
पहुंचा है।
\&जल्द कराएंगे टैंकरों से पानी का इंतजाम ग्राम पंचायत नूरनगर व आसपास के गांवों में पानी सप्लाई के लिए टेंडरों की प्रक्रिया चालू है । जिसे सरपंच के माध्यम से ठेकेदार द्वारा जलदाय विभाग से पास कराया जा रहा है। जिसमें ग्राम रायपुर मेवान में दो टैंकरों की स्वीकृति जारी की गई है। – सतीश कुमार, सचिव ग्राम पंचायत – नूरनगर
&ग्राम पंचायतें शीघ्र ही पीने के पानी की व्यवस्था के लिए टैंकरों से सप्लाई कराएगी। इसके आदेश दिए हैं। -रामजी लाल, विकास अधिकारी, पंचायत समिति किशनगढ़ बास
&ग्राम पंचायत नूरनगर के ग्राम रायपुर मेवान में लगातार चली आ रही पानी की समस्या मेरे संज्ञान में नहीं है। यदि इस गांव में पीने के पानी की समस्या है तो इसके लिए जलदाय विभाग से बात कर समस्या का शीघ्र समाधान करवाया जाएगा। -मूलचन्द लूनिया, उपखण्ड अधिकारी, उपखण्ड किशनगढ़ बास
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो